जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु की समीक्षा बैठक
पूर्णिया: जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
साथ ही उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को हर हाल में बनाए रखने का निर्देश दिया। बरसात के मौसम में बढ़ती मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर उन्होंने जन-जागरूकता अभियान चलाने और स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
बैठक में जिला प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि जिले के सभी नागरिकों को समय पर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।