पूर्णिया

Eid-ul-Fitr : विधानसभा क्षेत्र में मंत्री लेशी सिंह ने मनाई ईद, अल्पसंख्यक समुदाय को दीं शुभकामनाएं

Eid-ul-Fitr : आज ईद के अवसर पर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णियां जिला अंतर्गत अपने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के धमदाहा व के० नगर प्रखंड में विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चकला, बैगना, शमसाद टोला, रंगपुरा, डकैता, ढोकवा, तरौनी, पारसमणि, सबूतर, बनभाग समेत दर्जनों ग्रामों में घूमकर अल्पसंख्यक समुदाय के भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मंत्री लेशी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ईद आपसी भाईचारा, एकता, प्रेम और सौहार्द का पर्व है। यह एकता के प्रतीक का त्योहार है।

उन्होंने सभी से आपस में मिल-जुलकर धमदाहा विधानसभा में आपसी भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम का माहौल कायम करने की अपील की, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने आगे कहा कि ईद का पवित्र त्योहार हमें यह प्रेरणा देता है कि हम समाज में अच्छाई, शांति और एकता का प्रसार करें। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने काफी उत्साह से मंत्री लेशी सिंह का स्वागत किया और अपनी ओर से उन्हें भी ईद की बधाई दी। मंत्री के ईद के मौके पर पधारने से ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *