पूर्णिया

PURNIA NEWS : किसान कितना मजबूर, खून-पसीने से फसल उपजाते है, बावजूद उन्हें नहीं मिल रहा है लागत के लायक भी कीमत

PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : प्रखंड में किसान कितना मजबूर होते हैं कि वे जिस प्रकार अपनी फसल को अपने बच्चों की तरह खून-पसीना बहाकर उगाते हैं तथा जब फसल तैयार होती है, तब उन्हें उसका उचित कीमत नहीं मिल पाता है तथा वे धीरे-धीरे कर्ज के तले चले जाते हैं, जिन्हें देखनेवाला कोई नहीं है । ऐसा मामला आज प्रखंड के पूरे क्षेत्र में मिर्च फसल को उगानेवाले किसानों को देखा जा सकता है कि उन्हें इसबार उनकी लागत का 25 प्रतिशत भी कीमत नहीं मिल पाया तथा वे मजबूर होकर अपनी मिर्च की लहलहाती फसल को जोत देना पडा है । इस संबंध में तेलडीहा गांव के किसान कान्हजी सिंह सहित अन्य किसानों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हर सरकार किसानों के हित की बातें तो करती है, परंतु उसकी सच्चाई कुछ और होती है ।

आजतक अधिकांश फसलों की कीमत सरकार तय नहीं कर पायी है, जिससे किसानों का लगातार शोषण एवं दलालों के रहमोकरम पर निर्भर रहना पडता है । उन्होंने मिर्च की लहलहाती फसल को दिखाते हुए कहा कि देखिये उन्हें अपनी फसल को जोतवाना पड रहा है । मिर्च की फसल काफी अच्छी लगी थी, लगा था कि इसबार अच्छी पैदावार होने से अच्छी कीमत भी मिलेगी, परंतु दुर्भाग्य कि छः रूपये किलो के दाम भी बाजार में नहीं मिल रहे हैं । इससे ज्यादा तो मिर्च की फसल तुडवाने में मजदूरी लग जाती है । उन्होंने सरकार से मांग की कि वह सभी फसलों पर एमएसपी लागु करे, ताकि किसानों की जान बच सके ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *