पूर्णिया, प्रफुल्ल सिंह: बनमनखी प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रेखा के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मियों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। श्रीमती रेखा बनमनखी के साथ-साथ भवानीपुर और बीकोठी प्रखंड का प्रभार भी संभाल रही थीं। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक दीप नारायण गुप्ता, उपेंद्र साह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, संयुक्त शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष सह प्रखंड संयोजक चंदन कुमार साह सहित कई शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे। सभी ने श्रीमती रेखा के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
TAGGED:PURNIA NEWS

