बिहार: बिहार के एविएशन सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है, जहां राज्य के कम परिचित शहरों को अब सीधे देश के बड़े महानगरों से जोड़ा जाएगा। स्पिरिट एयर ने ऐलान किया है कि वह केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत 2026 के मार्च से बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकिनगर और बिहटा जैसे आठ शहरों से अपनी हवाई सेवाएं शुरू करेगी। इस पहल का उद्देश्य हवाई यात्रा को आम लोगों की पहुंच में लाना और छोटे शहरों की कनेक्टिविटी को मजबूत करना है।
इन शहरों से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे मेट्रो शहरों के लिए सीधी उड़ानों की योजना बनाई गई है। खास बात यह है कि कंपनी नेपाल के काठमांडू, जनकपुर, राजविराज और विराटनगर जैसे सीमावर्ती शहरों के लिए भी सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइन Islander BN2T-48 और King Air 250 जैसे आधुनिक और मल्टीपर्पज विमानों का उपयोग करेगी, जो छोटे हवाई अड्डों पर भी आसानी से उड़ान भर सकते हैं।
ये विमान न केवल यात्रियों, बल्कि मेडिकल इमरजेंसी और कार्गो के लिए भी इस्तेमाल किए जाएंगे। इस सेवा से बिहार के दूर-दराज इलाकों को न केवल बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय कारोबार को भी नया बाज़ार और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।



