अररिया में मतदान कर्मियों के भोजन की दरें निर्धारित – रसोईया-सह-सहायक निर्धारित दर पर उपलब्ध कराएंगे गुणवत्तापूर्ण भोजन

अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन अररिया ने चुनावी ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मी और पुलिस बलों के भोजन की व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अररिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मतदान तिथि से एक दिन पूर्व और मतदान तिथि के दिन मतदान केंद्रों पर विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईया-सह-सहायकों द्वारा निर्धारित दर के अनुसार नकद भुगतान पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

भोजन और नाश्ते की निर्धारित दरें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में भोजन और नाश्ते की दरें और सामग्री निम्नलिखित रूप से निर्धारित की गई है:

क्र०सं० भोजन/चाय/नाश्ता आदि का नाम निर्धारित दर
01 दिन/रात का भोजन (रोटी/चावल + अरहर दाल + आलू/परवल/मौसमी सब्जी + भुजिया + सलाद आदि) ₹80/-
02 नाश्ता (पुड़ी-06 पीस, रोटी/पराठा-03 पीस + आलू एवं चना की सब्जी + भुजिया) ₹60/-
03 चाय प्रति कप ₹10/-

Export to Sheets

गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि मतदान कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण खान-पान उपलब्ध कराने हेतु संबंधित रसोईया/सहायक को अपने स्तर से निर्देशित करें।

उक्त भोजन आदि की व्यवस्था के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का क्रय आवश्यकता के अनुसार स्थानीय बाजार से रसोईयों द्वारा किया जायेगा। यह व्यवस्था विद्यालय और विद्यालय के अतिरिक्त स्थित सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित की जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) अररिया को इस कार्य को संपादित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर रसोईया/सहायक/प्रखण्ड साधन सेवी का नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर