राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गंभीर बीमार बच्चों का नि:शुल्क जांच-इलाज जारी, कटिहार के 6 बच्चे आईजीआईसी पटना भेजे गए
कटिहार: राज्य स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्म के साथ विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा दी जा रही है। जिले के 6 बच्चों को बाल हृदय योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की देखरेख में आईजीआईसी पटना भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनकी जांच और आवश्यक उपचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि आरबीएसके के माध्यम से कुल 38 प्रकार के जन्मजात रोगों जैसे हृदय रोग, श्वसन, चर्म रोग, एनीमिया, टीबी, जन्मजात विकलांगता आदि का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि उपचार से जुड़ा पूरा खर्च, साथ ही परिवहन की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाती है, जिससे बच्चों के परिजन आर्थिक बोझ से मुक्त रहते हैं।
कटिहार के चिन्हित बच्चों में सिद्धार्थ कुमार (10 माह), रेहान (4 वर्ष), वैभव कुमार (2 माह), अदित्य कुमार यादव (1 वर्ष), शौर्य कुमार (2 वर्ष) और ऋषभ कुमार (10 माह) शामिल हैं। सभी बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बेहतर इलाज प्रदान किया जाएगा ताकि वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकें। इस योजना से बच्चों के समय पर इलाज और स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।