PURNEA NEWS/विमल किशोर : अमौर -भवानीपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी को रोक कर आधा दर्जन लोगों ने जान से मारने की नीयत से लाठी डंडी से किया प्रहार गंभीर रूप से सड़क पर प्रतिनिधि हुए घायल ।हायर सेंटर में चल रहा है इलाज। मामले को लेकर अमौर थाना में सरपंच प्रतिनिधि ने मामला दर्ज कराया। दर्ज मामले में सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि मैं मेहराज आलम आयु 31वर्ष पिता नजाम ग्राम भवानीपुर पंचायत भवानीपुर थाना अमौर जिला पूर्णिया का स्थाई निवासी है। मैं वर्तमान प्रतिनिधी है। दिनांक 31मार्च25 के शाम6.15 बजे भवानीपुर चौक से दो चक्का वाहन, से घर जा रहे थे. ज्योंहि आर ओ सी पुल के पास पहुंचे। पूर्व से घात लगाये मो कलीम ,मो तसलीम दोनों पिता स्व० हुसैन ,मो जावेद ,वीबी सवेरा दोनों पिता मो कलीम(v) बीबी शमीमा खातुन पति मो कलीम (v!) मो साएक एवं नुजहत प्रवीण दोनों पिता कलीम सभी साकिन भवानीपुर वार्ड नं0 07 पंचायत भवानीपुर थाना अमौर जिला पूर्णियाँ अपने अपने हाथ में लाठी डेटा लेकर सड़क के किनारे बैठा हुआ था। मुझे देखते ही सभी मेरा दो चक्का वाहन के आगे आकर रोक लिया। उसी बीच उक्त मो० कलीम आदेश दिया की यह साला सरपंच प्रतिनिधी बहुत हिरो बन गया है। यह साले हम- लोगों को जात नही माना है. साले को जान से मार डालो।आदेश मिलते ही सभी मुझे घेराव में ले और गाली गलौज देने लगा ।में गाली देने से मना किया तो – मो जावेद व सांएक मुझे दो चक्का वाहन से खीच कर उताड़ कर धक्का मार कर पुल के निचे गीड़ा दिया। उसी बीच उक सभी पुल के निचे आकर लाठी डंटा से मारने क्रम में जान मारनें की निय्यत से उक्य साएक हाथ में लुहा का फाइटर पहना मेरा सर में मार कर पूर्ण रूप से जख्मी कर दिया। उसी क्रम मो० कलीम मेरा पीढ़ एवं गंर्दन मैं मार कर थकोच दिया। उसी बीच नुजहत प्रवीण मेरा’ पार्किट से वीवो मोबाइल T.T. Pro. निकाल लिया. उसी क्रम- सवेरा मेरा उपरी पार्किट से वीस हजार रुपैय्या निकाल लिया । हल्ला पर राहगीर एवं परोश के लोगों को आते देख कर सभी भाग निकला। लोगों ने मेरा गम्भीर हालात देखते उपचार के रेफरल अस्पताल भेजा ।बेहतर इलाज हेतु’ के लिए पूर्णियाँ रेफर कर दिया है। सरपंच प्रतिनिधि मो० मेराज आलम थाना अध्यक्ष अमर को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
PURNEA NEWS : सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी रोक आधा दर्जन लोगों ने जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे से किया प्रहार गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर

Leave a Reply