किलकारी पूर्णिया में मनाया गया “हरियर सावन उत्सव”, बच्चों ने वृद्धाश्रम में किया पौधारोपण
पूर्णिया: शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में रविवार, 27 जुलाई 2025 को पारंपरिक रूप से “हरियर सावन उत्सव” का आयोजन उल्लासपूर्वक किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर दो सत्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के सत्र में हुई, जिसमें किलकारी के बच्चों ने वृद्धाश्रम जाकर फलदार पौधों का पौधारोपण किया और वहां मौजूद वृद्धजनों से संवाद स्थापित किया।
बच्चों से बातचीत कर वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और भावुकता देखने को मिली। किलकारी पूर्णिया के नाम से जुड़ाव और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने वहां उपस्थित सभी लोगों के बीच अपनत्व और स्नेह का माहौल बना दिया। इस विशेष आयोजन की मंच सज्जा का कार्य मनोज कुमार पोद्दार द्वारा किया गया, जिसमें धार्मिक आस्था का रंग भरते हुए प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम (बाबा धाम) को दर्शाया गया। बच्चों से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सावन के उत्सव को जीवंत रूप दिया गया।