पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के एकमात्र सीट पर हुए उपचुनाव में जयमाला देवी ने जीत का माला पहन लिया है तथा उन्होंने अपने एकमात्र विरोधी प्रत्याशी राहुल कुमार को 158 मतों से पराजित किया है। इससे उनके खेमे में जश्न का माहौल है, लोगों ने रंग-गुलाल से अपनी खुशियों का इजहार किया। इस दौरान सुरक्षा की भारी व्यवस्था थी तथा एसडीएम अनुपम एवं एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी स्वयं कमान संभाले हुए थे। निर्धारित समय के अंदर उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। एसडीएम अनुपम ने विजयी प्रत्याशी जयमाला को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा।
यह बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड पार्षद क्षेत्र संख्या दो में वार्ड पार्षद कामरेड डाॅ डीएन राय की असामयिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। वे अपने क्षेत्र के काफी लोकप्रिय नेता सह भाकपा माले के भी वरिष्ठ नेता थे। इसी को लेकर 28 जून को चुनाव हुआ था। इसको लेकर इसमें दो प्रत्याशी स्व डीएन राय की पत्नी जयमाला देवी एवं राहुल कुमार मैदान में थे।
यहां कुल 686 मतदाता थे, जिनमें से 474 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमे से जयमाला देवी को 316 मत मिले, जबकि उनके विरोधी को 158 मत मिले हैं। मौके पर जीत हाशिल करने के बाद जयमाला देवी ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि जनता के प्यार की जीत है। जनता ने उनके पति का मान रख लिया, इसके लिए जनता धन्यवाद की पात्र है। इस अवसर पर सैकडो की संख्या में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक उपस्थित थे।