पूर्णिया में जन सुराज ने चुनावी मोर्चा किया मजबूत, प्रमंडल और जिला स्तर पर जिम्मेदारियों का बंटवारा
पूर्णिया: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जन सुराज ने पूर्णिया प्रमंडल और जिला इकाई में अपनी संगठनात्मक ताकत को नए सिरे से सुदृढ़ करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में चुनाव अभियान समिति से लेकर जिला संगठन तक महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की घोषणा की गई है, ताकि जनसंपर्क और रणनीति को जमीनी स्तर पर मजबूती दी जा सके।
पार्टी की ओर से जारी नामों के अनुसार, किशोर कुमार मुन्ना को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जो पूरे अभियान की रणनीतिक कमान संभालेंगे। वहीं प्रोफेसर मुसव्वर आलम को पूर्णिया प्रमंडल चुनाव अभियान समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है और संतोष कुमार सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। जिला स्तर पर सत्यनारायण शर्मा को पूर्णिया जिला प्रभारी बनाया गया है, जबकि राकेश कुमार उर्फ “बंटी यादव” को जन सुराज पूर्णिया का जिला अध्यक्ष और डॉ. कृष्णमोहन कुमार को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है।
जन सुराज नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि यह टीम जन आकांक्षाओं को आवाज देने के लिए बूथ स्तर तक संगठन विस्तार करेगी और क्षेत्रीय मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर राजनीतिक मंच पर लाएगी। नए पदाधिकारियों के मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और संगठन ने इसे आगामी चुनावी तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।