Purnia News
पूर्णिया

के.हाट थाना की ताबड़तोड़ कार्रवाई – 648.6 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने 30 जून को के.हाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक, श्रीनगर रोड पर एक जबरदस्त कार्रवाई कर नशा तस्करों के लिए कड़ा संदेश दिया है। गश्ती दल को देखकर भागने वाला 28 वर्षीय दीपक कुमार, जो वार्ड नंबर 14 का रहने वाला है, अपने घर में छिप गया, लेकिन पुलिस और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके घर से भारी मात्रा में 648.6 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस कार्रवाई में के.हाट थाना के पुलिस अधिकारियों और जवानों –संजीत कुमार, सुमित कुमार, सि0/1010 मिक्कु कुमार के अलावा सशस्त्र बलों की भूमिका बेहद सराहनीय रही।

पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम को एक बार फिर से मजबूत करते हुए कहा है कि पूर्णिया को नशामुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और जनता का विश्वास उनके संकल्प को और भी सशक्त करता है। इस गिरफ्तारी से इलाके में नशा तस्करों की धड़कनें तेज हो गई हैं और पुलिस लगातार इस लड़ाई में पूरी ताकत से लगी हुई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि कोई भी नशा तस्कर यहां पनपने नहीं पाएगा और जनता के साथ मिलकर वे इस युद्ध को जीतेंगे।

इस बड़ी कार्रवाई ने नशे के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को और भी मजबूती से साबित किया है, जिससे पूरे जिले में कानून व्यवस्था के पक्ष में एक मजबूत संदेश गया है। अब पूरा मामला जांच के तहत है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। पूर्णिया पुलिस जनता के प्रति अपनी सेवा भावना और संकल्प के साथ हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *