पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीतनेवाले कलाधर मंडल को एक बूथ पर मिला 3 मत

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: लोकप्रिय एवं अपने को विकास पुरूश की संज्ञा देनेवाले दिग्गजों की पोल विधानसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने कई बूथों पर उनकी लोकप्रियता की पोल खोल कर रख दी है तथा परिणाम देखने के बाद ऐसा लगता है कि दिग्गजों के दावे कितने खोखले हैं। पंचायत में सबसे ज्यादा मत पानेवालों में पूर्व मंत्री बीमा भारती सबको पीछे छोड़ गयी हैं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जीत का सेहरा बांध रखे रूपौली विधायक कलाधर मंडल के प्रति भी कुछ चौंकानेवाले परिणाम सामने आए हैं। ये एक बूथ पर दहाई तथा लगभग 27 बूथों पर तीन अंक में भी नहीं पहुंच पाए हैं। इन्हें बूथ नंबर 192 पर मात्र 3 मत मिले हैं, जबकि लगभग 27 बूथों पर मतों की संख्या सौ से नीचे रह गई हैं। इन्हें रूपौली प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत की जनता ने बहारो फूल बरसाओं, मेरा महबूब आया है, की धून पर सबसे ज्यादा 4712 मतों से आहलादित प्रेम का पुष्प बरसाया है।

इन्हें भवानीपुर प्रखंड के गोंदवारा पतकेली में सबसे कम 777 मत मिले हैं । ठीक इसी तरह अपने को 24 सालों तक विकास की दरिया बहानेवाली की संज्ञा देनेवाली पूर्व मंत्री बीमा भारती की दशा तो और चौंकानेवाली है। इन्हें एक बूथ पर 0 मत मिला है, जबकि लगभग 190 बूथों पर वह 100 के आंकडे को भी नहीं छू पायी हैं। इन्हें भवानीपुर पंचायत के शहीदगंज पंचायत के मतदाताओं ने जमकर अपना प्यार बरसाया है तथा उन्हें 5102 मत देकर उनका मान बढाया है, यह आंकडा पंचायत स्तर पर सबसे बडा है, इसे ना तो कलाधर मंडल छू पाए और ना ही पूर्व विधायक शंकर सिंह ही। बीमा भारती को सबसे कम गोडियर पश्चिम पंचायत में मात्र 110 मत ही मिल पाए। अपने को विकास पुरूष कहनेवाले तथा हर पीडितों की क्षेत्र से लेकर अस्पताल, कॉर्ट-कचहरी तक सेवा का दावा करनेवाले पूर्व विधायक शंकर सिंह को मतदाताओं ने और हालत पतली कर दी है।

वे लगभग 11 बूथों पर दो अंकों में भी नहीं पहुंच पाए, जबकि लगभग 250 बूथों पर दो अंकों को भी पार नहीं कर पाए। उन्हें सबसे ज्यादा मत भवानीपुर प्रखंड के वसंतपुर चिंतामणि पंचायत में 1199 मत मिले, जबकि सबसे कम औरलाहा पंचायत में मांत्र 242 मत मिले। कुल मिलाकर लगभग सभी प्रत्याशियों की समान रूप से मिलनेवाली लोकप्रियता पर दावा करनेवाले प्रत्याशियों पर जरूर प्रश्न-चिन्ह खडा करता है। खैर, यहां के मतदाताओं को सबसे बडी खुशी की बात है कि नवनिर्वाचित विधायक कलाधर मंडल पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 73572 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर अपने क्षेत्र का मान जरूर बढाया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर