KATIHAR NEWS : परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए कटिहार जिले में शुरू हुई एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन सुविधा, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
KATIHAR NEWS : जनसंख्या स्थिरीकरण को गति देने और परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को और सरल एवं प्रभावी बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन सुविधा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा को जिले के चिन्हित क्षेत्रों – सदर अस्पताल कटिहार, अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी, पीएचसी मनिहारी, एपीएचसी कुमारीपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र मुजवरटल और बंगरी में शुरू किया जा रहा है। इस नई सुविधा के तहत संबंधित अस्पतालों के एमबीबीएस और आयुष चिकित्सकों को एकदिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि वे स्थानीय समुदाय को सुरक्षित और लंबी अवधि वाले अस्थायी गर्भनिरोधक साधन के रूप में एमपीए सब-कुटेनियस के प्रति जागरूक कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जे. पी. सिंह, डीपीएम डॉ. किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, मास्टर प्रशिक्षक डॉ. ममता और पीएसआई इंडिया की जिला समन्वयक शिल्पी सिंह उपस्थित रहीं।
डॉ. ममता ने बताया कि यह इंजेक्शन मांसपेशी और त्वचा के बीच दिया जाता है, जिससे यह अधिक सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनता है। यह दवा पहले से लोडेड रहती है और तीन माह तक गर्भधारण की संभावना को रोकती है। महिलाओं को हर तीन माह पर एक डोज लेना होता है, जिससे वे गर्भनिरोध की चिंता से मुक्त रहती हैं। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जे. पी. सिंह ने बताया कि इसके लिए लाभार्थी महिलाओं को और उन्हें प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को ₹100 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि “बास्केट ऑफ चॉइस” के तहत यह सुविधा “अंतरा इंजेक्शन” के बाद एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में जोड़ी गई है।
राज्य स्तर पर पहले इसे शेखपुरा और मुंगेर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अगस्त 2023 में शुरू किया गया था, जहां अब तक 5,335 से अधिक महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। कटिहार जिले में इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए एक नया, सुलभ और प्रभावी विकल्प मिलेगा, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगी।