KATIHAR NEWS : अब हर महीने तीन दिन होगी गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच, ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ को मिलेगी नई गति
KATIHAR NEWS : जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर अब बड़ा कदम उठाया गया है। पहले जहां हर महीने दो दिन – 9 और 21 तारीख को एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) होती थी, अब से हर महीने 9, 15 और 21 तारीख को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन बार विशेष जांच शिविर लगाए जाएंगे। इन जांचों में गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, HIV, मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी और आवश्यकता अनुसार मुफ्त इलाज व दवा भी दी जाएगी।
डीएम मनेश कुमार मीणा ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे माँ और नवजात दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने जानकारी दी कि यह निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा-निर्देश के तहत लिया गया है और इसका उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं को समय रहते पहचानना और उन्हें रोकना है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ किशलय कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का नियमित फॉलोअप किया जाएगा और जिन महिलाओं में विशेष जटिलताएं पाई जाएंगी, उन्हें अलग से ट्रैक कर उपचार किया जाएगा। साथ ही उन्हें पोषण, विटामिन और संतुलित आहार के प्रति भी जागरूक किया जाएगा ताकि प्रसव के समय कोई जोखिम न हो।