सुमंगलम विवाह भवन मधेपुरा में लगा खादी हस्तशिल्प उत्सव मेला, न प चैयरमेन ने किया उद्घाटन

अजय कुमार,सहरसा/मधेपुरा :

मधेपुरा स्थित सुमंगलम विवाह भवन में खादी हस्त शिल्प उत्सव मेला का आयोजन 18 से 4 फरवरी तक आयोजित किया गया है।इस मेले का विधिवत उद्घाटन नप चैयरमैन कविता कुमारी ने फीता काटकर किया।उन्होने कहा कि स्वदेशी उत्पाद की बिक्री से एकतरफ अर्थव्यवस्था मजबूत होती है वही दुसरी तरफ स्थानीय हस्त शिल्प कारीगर को रोजगार की भी प्राप्ति होती हे।उन्होने कहा कि किसी भी देश की स्वतंत्रता तीन मूलभूत सिद्धांतों पर टिकी है जिसके अंतर्गत स्वदेशी, स्वाभिमान और स्वावलंबन की प्राप्ति है।

गांधीजी ने स्वदेशी वस्तु एवं खादी के बल पर आत्मनिर्भर बन अंग्रेजी हुकुमत को परास्त किया।स्वदेशी उत्पाद की बिक्री बढाने के लिए खादी हस्तशिल्प मेला का आयोजन शुभ संकेत है।मेला संयोजक सुधीर शर्मा ने बताया कि सहरसा के पटेल मैदान,सुपौल के गाधी मैदान मे आयोजित मेला के अपार सफलता के पश्चात मधेपुरा स्थित सुमंगलम विवाह भवन में खादी शिल्प उत्सव मेला का आयोजन किया गया है।मेला संयोजक श्री शर्मा ने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने हेतु विशेष छूट के साथ शिल्प उत्सव मेला का आयोजन हर जिले मे आयोजित किया जा रहा है।

मेला के संयोजक ने बताया कि वर्ष में दो बार शिल्प उत्सव मेला का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत प्रति वर्ष गर्मी एवं जाड़े में मेला का आयोजन किया जाता है। इस शिल्प उत्सव मेला के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई। इस मेले में सबसे अधिक खाद्दी वस्तुओं की बिक्री सबसे अधिक हो रहा है।

इसके साथ ही जाड़े के कारण जैकेट, स्वेटर, कंबल, कोट एवं गर्म कपड़ों की काफी बिक्री हो रही है।इसके बनारसी साड़ी, साथ-साथ खिलौने, लकड़ी फर्नीचर एवं आयुर्वेदिक दवा की अच्छी बिक्री हुई है। इसके साथ-साथ इस शिल्प उत्सव मेला में पुस्तक दुकान से भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि इस खादी हस्तशिल्प मेले में बिहार सहित देश के 16 राज्यों से हस्त निर्मित कारीगर अपनी स्वदेशी वस्तुओं का प्रदर्शनी कर बिक्री कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद को घर-घर पहुंचने के लिए हस्तशिल्प मेला का आयोजन प्रत्येक जिला में किया जा रहा है।उन्होने कहा कि भारत सरकार के द्वारा स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री के लिए किया जा रहा यह सराहनीय प्रयास है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon