KHAGARIYA : बिहार राज्य किसान सभा का 16वां जिला सम्मेलन संपन्न, किसानों के हक के लिए निर्णायक संघर्ष का ऐलान

KHAGARIYA : गोगरी अंचल के कॉमरेड केदार नारायण आज़ाद नगर एवं शहीद कॉमरेड शम्भू सिंह हॉल, सोंडिहा में बिहार राज्य किसान सभा का 16वां जिला सम्मेलन ऐतिहासिक ऊर्जा और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कॉ. राजेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जबकि विधिवत उद्घाटन राज्य महासचिव कॉ. विनोद कुमार ने किया।

सम्मेलन का संचालन पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया, जिसमें कॉ. हरेराम चौधरी, सच्चिदानंद सिंह, जयमाला देवी, सुरेन्द्र पासवान और अजहर अंजुम शामिल रहे। कॉ. विनय कुमार सिंह ने बतौर कार्यकारी जिला सचिव कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर 21 प्रतिनिधियों ने बहस कर रिपोर्ट को समृद्ध किया। सर्वसम्मति से रिपोर्ट पारित हुई और पुरानी कमिटी को भंग कर नई 35 सदस्यीय जिला कमिटी गठित की गई। इसमें कॉ. हरेराम चौधरी को पुनः अध्यक्ष और विनय कुमार सिंह को पुनः सचिव चुना गया।

सम्मेलन के बाद सोंडिहा खेल मैदान में जनसभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता कॉ. सच्चिदानंद सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं राज्य अध्यक्ष कॉ. राजेंद्र सिंह ने बिहार में वोट चोरी के प्रयासों पर हमला बोलते हुए कहा कि “नितीश कुमार अब मोदी के चरण धोकर पी रहे हैं, ताकि अपनी कुर्सी बचा सकें।” उन्होंने केंद्र सरकार पर सरकारी संस्थानों को निजीकरण की आग में झोंकने और युवाओं को नौकरियों से निकालने का आरोप भी लगाया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कॉ. संजय कुमार ने कहा कि “वोट चोरी यात्रा और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। डबल इंजन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।”

सम्मेलन में कई अहम प्रस्ताव पारित हुए, जिनमें प्रमुख हैं:

🔸 जलजमाव की समस्या (विशेषतः NH-31 के उत्तरी हिस्से) के स्थायी समाधान हेतु जन आंदोलन
🔸 भूमि सर्वे में भ्रष्टाचार, दाखिल-खारिज में भयादोहन और गैरमजरूआ जमीन पर रोक के खिलाफ संघर्ष
🔸 खगड़िया में मक्का और दूध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु निर्णायक लड़ाई
🔸 रबी फसल की बुआई से पहले खाद, बीज और डीजल पर किसानों को सीधी सब्सिडी की मांग

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर