खगड़िया: Latest Khagaria News खगड़िया जिले के मारर दक्षिणी के पूर्व मुखिया मजहर साहब के यहां आयोजित दावते इफ्तार में शामिल हुआ। इस मौके पर पूर्व प्रमुख शिवजी महतों, जवाहर सिंह अमीन साहब, देवेन्द्र पोद्दार (अधिवक्ता), राजद नेता जुल्फकार साहब, लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मासूम साहब, डॉक्टर गुल सनोबर साहब समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह कार्यक्रम एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर आया, जहां विभिन्न राजनीतिक और समाजिक नेता एक मंच पर इकट्ठे हुए।
Leave a Reply