Latest Sheohar News: शिवहर के विकास की नई राह: पुल और मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात

Latest Sheohar News

Latest Sheohar News: अदौरी-खोरीपाकड़ पुल और मेडिकल कॉलेज को मिली सहमति, जल्द होगा शिलान्यास

शिवहर: शिवहर जिले के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को लेकर अब उम्मीद की किरण और प्रबल हो गई है। पूर्व सांसद आनंद मोहन, वर्तमान सांसद लवली आनंद और विधायक चेतन आनंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर अदौरी-खोरीपाकड़ पुल निर्माण और शिवहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु संयुक्त ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए आश्वस्त किया कि इन दोनों जनहितकारी योजनाओं की जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी और शिलान्यास कार्य प्रारंभ होगा।

ज्ञात हो कि अदौरी-खोरीपाकड़ पुल वर्षों से शिवहर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों के लाखों लोगों की मूलभूत आवश्यकता बन चुका है, जिससे न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। वहीं शिवहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न सिर्फ स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिलेगा, बल्कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार भी होगा। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने इस अवसर पर कहा, “शिवहर की जनता ने हमेशा विश्वास किया है, अब हमारा दायित्व है कि उनके सपनों को धरातल पर उतारें।

यह सिर्फ पुल और कॉलेज नहीं, शिवहर की समृद्धि का आधार बनेंगे।” सांसद लवली आनंद ने कहा, “मुख्यमंत्री से सकारात्मक आश्वासन मिला है, बहुत जल्द हम ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे जब इन योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।” विधायक चेतन आनंद ने कहा, “हमारा प्रयास है कि शिवहर बिहार के मानचित्र पर विकास के नए केंद्र के रूप में उभरे। हर शिवहरवासी की आकांक्षा अब सरकार की प्राथमिकता है।”यह पहल जिले के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिसकी गूंज आने वाले समय में न केवल शिवहर, बल्कि पूरे बिहार में सुनाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *