Purnia News: सड़क दुर्घटना में मधेपुरा के युवक की हुई मौत, स्वजनों में चित्कार

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News अकबरपुर थाना क्षेत्र के बहुती-भिखना सड़क पर शनिवार को हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई है, जिससे स्वजनों में चित्कार मच गया है। हादसे के शिकार युवक की पहचान मधेपुरा जिला के पिंटू सहनी पिता शंकर सहनी के रूप में हुई है। घटना की खबर पाकर मौके पर अकबरपुर पुलिस पहुंची तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भिखना की ओर से हाइवा आ रही थी तथा मृतक पिंटू बाइक से बहुती की ओर से आ रहा था, तभी वह बांकी गोढिहारी गांव के पास हाईवा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर चालक गाडी छोडकर भाग गया। दूसरी ओर पिता शकर सहनी ने रोते हुए बताया कि उसका पुत्र पिंटू कुमार चैसा आया था, वहीं से वह अपनी बहन के घर खरकटा जा रहा था, तभी वह हाइवा की चपेट में आ गया। सभी स्वजन चित्कार कर रहे थे। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकत्र्ता गब्बर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए पीडित परिवार को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर