राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी का पूर्णिया आगमन, क्षेत्र भ्रमण और समीक्षा बैठक निर्धारित

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया/

राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती ममता कुमारी का पूर्णिया जिले में आगमन 27 जनवरी 2026 को संभावित है। वे पटना से सड़क मार्ग द्वारा पूर्णिया पहुंचेंगी और जिला अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके उपरांत 28 जनवरी को वे पूर्णिया से बागडोगरा के लिए प्रस्थान करेंगी।

आगमन के दिन, 27 जनवरी को श्रीमती कुमारी का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे जनसुनवाई, सखी वन स्टाफ सेंटर और जिले के विभिन्न संबंधित संस्थानों का भ्रमण करेंगी। इसके पश्चात अपराह्न 12:30 बजे महानंदा सभागार, पूर्णिया में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी।

जिला प्रशासन ने माननीय सदस्य को आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए श्रीमती सुगंधा शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस पूर्णिया, को लायजन एवं प्रोटोकॉल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उनका मोबाइल नंबर 9431005046 बताया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि माननीय सदस्य के आगमन से प्रस्थान तक वे उनके साथ रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सहयोग की सुनिश्चितता करें।

जिला प्रशासन का कहना है कि इस भ्रमण और समीक्षा बैठक का उद्देश्य महिला कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों की समीक्षा करना तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करना है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon