मीडिया इंटेलिजेंस का दावा बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार विधानसभा चुनाव की दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न एजेंसी द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए। इस संबंध में ब्यूरोक्रेसी टाइम्स के फाउंडर एवं मीडिया इंटेलिजेंस ब्यूरो के सीईओ बसंत कुमार झा ने बताया कि मीडिया इंटेलिजेंस द्वारा पिछले चुनाव में किए गए सभी एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और उनकी A ने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।जिसके कारण जदयू इस बार 60 से 68 सीट,भाजपा 45 से 52 लोजपा 3 से 5,हम पार्टी 3 से 4 तथा आरएलएम को शून्य से दो सीट मिलेगी।उसी प्रकार महागठबंधन में राजद को 65 से 72,कांग्रेस को 8 से 10,सीपीआई एमएल 8 से 9,सीपीआई को 1से 2 सीट मिलेगी।जबकि अन्य राजनीतिक दल जेएसपी,बसपा,एआईएमआईएम,जेजेडी, आप एवं अन्य दलों को शून्य से दो सीट मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए को 116से 131 सीट एवं महागठबंधन को83 से 97 सीट मिलने का अनुमान जताया है।उन्होंने कहा कि राज्य में फिर एक बार एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है।वहीं दूसरे स्थान पर महागठबंधन है जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी तीसरे स्थान पर आ रही है हालांकि कुछ एजेंसी उन्हें उन्हें 1 से 5 सीटों तक सीमित रखा है।

इन्होंने कहा कि बिहार में अभी यह एग्जिट पोल है वास्तविक मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी और उसी दिन सारे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि चाणक्य स्ट्रेटेजी के अनुसार एनडीए को 130 से 138 महागठबंधन को 100 से 108 सीट,मार्टिज आईएएनएस ने एनडीए को 147 से 167 तथा महागठबंधन को 70 से 90,पीपुल्स प्लस नें एनडीए को 135 से 159 महागठबंधन को 75 से 10, जेबीसी पॉल के अनुसार एनडीए को 135 से 150 तथा महागठबंधन को 88 से 103, पीपल्स इनसाइड एनडीए को 133 148, महागठबंधन को 87 से 102, पॉल स्ट्रेट 133 148 वही महागठबंधन को 32 से 49 सीट जबकि टाइम्स नाउ ने एनडीए को 143 महागठबंधन को 95, प्रजा पोल एनालेटिक्स ने सबसे अधिक 186 सीट मिलने की संभावना जताई है। वही महागठबंधन को 50 सीटे आने की संभावना जताई है। इस प्रकार अधिकतर एजेंटीयों ने महागठबंधन के जीतने का अनुमान लगाया है। वहीं पिछले चुनाव में एग्जिट पोल के दावे गलत साबित हो चुके हैं। ऐसे में कुल 16 एजेसियों ने एनडीए को सर्वाधिक सीट मिलने के अनुमान जताई है। वही महागठबंधन 83 सीट दिखाया जा रहा है जबकि अन्य के खाते में केवल 5 सीट जा सकती है।ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में एनडीए को 125 महागठबंधन को 110 और अन्य को 8 सीटें मिली थी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर