Purnia News: विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में दो विकास योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुलाबबाग राममोहनी चौक से नेपाली पट्टी होते हुए चौथमल के घर तक बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने आज विधायक निधि से किया। इस अवसर पर वार्ड 36 के पार्षद विलास चौधरी, भाजपा के मंडल व बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने नारियल फोड़ कर कार्य की शुरुआत की और विधायक से भविष्य में नाला निर्माण की भी मांग की। इसके साथ ही ईस्ट ब्लॉक के दिवानगंज में दुर्गा मंदिर व प्राथमिक विद्यालय परिसर में विधायक निधि से बने पक्कीकरण कार्य का उद्घाटन भी श्री खेमका द्वारा जिलापरिषद सदस्य और एनडीए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार में पूर्णिया का चौमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है तथा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा दी जा रही है। श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर घर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा है, जिससे कलाकार, पत्रकार और श्रमिक भी लाभान्वित हुए हैं। इस कार्यक्रम में पवन सहनी, पानो देवी, चंदन पासवान, बिजय माझी, जय किशन साह, मुन्ना ठाकुर, धीरज सिंह, पप्पू कामत, संजय चौधरी, भोला रक्षित, पवन ठाकुर, बीरेंद्र सिंह, अनिल महलदार, शशि चौधरी, बिमल मंडल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।