Purnia News
पूर्णिया

विधायक विजय खेमका ने की पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम महर्षि मेंहीं परमहंस रखने की मांग, सदन में उठाए कई जनहित के मुद्दे

पूर्णिया: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन विधायक विजय खेमका ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पूर्णिया से जुड़ी कई जनहितकारी और विकासात्मक मांगों को प्रभावशाली तरीके से सदन में रखा। उन्होंने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम संत महर्षि मेंहीं परमहंस पूर्णिया एयरपोर्ट रखने की मांग की। इसके अलावा दो लाख से अधिक पीडीएस डीलरों को सरकारी सुविधा और मानदेय दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र सौंपा।

शून्यकाल के दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त महादलित विकास मित्रों को ईपीएफ सहित पेंशन लाभ और राज्य के लगभग 72 हजार सांख्यिकी स्वयंसेवकों की पुनर्बहाली की मांग उठाई। खेमका ने जयप्रकाश आंदोलन में भूमिगत रहे आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने का भी मुद्दा उठाया। पूर्णिया सिटी के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर भव्य स्वरूप में विकसित करने के लिए भी उन्होंने संबंधित मंत्री से आग्रह किया।

विधायक खेमका ने बताया कि सदन में उठाए गए विषयों पर उन्हें संबंधित विभागों से सकारात्मक आश्वासन और कई योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्णिया जल्द ही शांति, सुरक्षा और विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए एक विकसित शहर के रूप में उभरेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *