अगलगी पीड़ितों के लिए सांसद पप्पू यादव बने संबल, छह परिवारों को दिया राहत सामग्री व नकद सहायता

संवाददाता अंग इंडिया/पूर्णिया /आनंद यादुका/

भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत सोनदीप मिलीक पंचायत के बीढ़नीया गांव में हुई भीषण अगलगी की घटना में छह परिवारों के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों की तत्काल सहायता के निर्देश दिए। उन्होंने बिना देरी किए अपने सहयोगी एवं सांसद प्रवक्ता राजेश यादव को घटनास्थल पर भेजा।

सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर उनके सहयोगियों द्वारा अगलगी पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान प्रभावित परिवारों राजू राम, पंकज राम, संतोष राम, राकेश चौधरी, अक्षय कुमार एवं दीप नारायण पंडित को कपड़े, कंबल, साड़ी, लुंगी, अनाज सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई, ताकि आपदा की इस घड़ी में उन्हें तत्काल राहत मिल सके।

इसके साथ ही सांसद पप्पू यादव की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को नकद आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सांसद पप्पू यादव हमेशा आपदा और संकट के समय पीड़ितों के साथ खड़े रहते हैं और मानवीय संवेदनाओं के तहत हर संभव मदद करना उनका दायित्व है। सांसद पप्पू यादव ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि अगलगी पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधानों के तहत शीघ्र मुआवजा, आवासीय सुविधा एवं अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।

मौके पर भवानीपुर सांसद प्रतिनिधि भगवान पंडित, नगर पंचायत प्रतिनिधि शोभाकांत यादव, मुखिया महताब आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, पिटू यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon