पूर्णिया में पुलिसिया तानाशाही के खिलाफ गरजे सांसद पप्पू यादव, कहा – “कानून के रक्षक ही बन गए हैं अत्याचार के प्रतीक”

पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रखंड अंतर्गत मंझेली गांव में पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार और ज्यादती की खबर सामने आने के बाद, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इसे लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी सो रहा था, तब थाने स्तर की पुलिस रात में गांव में घुसकर बहन-बेटियों से बदसलूकी और निर्दोष लोगों को पीटकर जेल भेजने का काम कर रही थी। सांसद ने कहा कि अपराधियों पर कोई दबाव नहीं, मगर निर्दोषों पर पुलिस का कहर टूटा।

दरअसल, यह घटना तब शुरू हुई जब बीते दिनों पुलिस की 112 नंबर गाड़ी और एक ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और अफवाह फैली कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस ने दर्जनों ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर दी – उनमें से कई ऐसे थे जिन्हें घटना की जानकारी भी नहीं थी। यही नहीं, पुलिस ने रात के अंधेरे में घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की, से भी मारपीट की और कई निर्दोषों को जबरन थाने ले जाया गया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने तत्परता दिखाते हुए 40 से अधिक में से पूर्णिया रेंज के डीआईजी से बात कर 20 निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करवाई। उन्होंने कहा कि वे इस पुलिसिया तानाशाही के खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाएंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस ही अत्याचार का पर्याय बन जाए, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा?सांसद पप्पू यादव ने जानकीनगर नगर पंचायत अंतर्गत खोंट गांव (वार्ड नं-11) पहुंचकर शोकाकुल बिलटन यादव के परिवार से मुलाकात की, जिनके बड़े भाई रणधीर यादव का निधन दिल्ली में हृदयाघात से हो गया था। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

इसी दिन सांसद श्री यादव जानकीनगर थाना क्षेत्र के अभयराम चकला पंचायत अंतर्गत पांचू मंडल टोला वार्ड नं०-18 भी पहुंचे, जहां SDRF पूर्णियां में कार्यरत जीवन कुमार उर्फ डब्लू यादव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जीवन कुमार ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी बायसी क्षेत्र में उनका हादसा हुआ। उनके आकस्मिक निधन पर सांसद ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर पप्पू यादव ने दिवंगत जीवन कुमार के परिवार से वादा किया कि वे SDRF या संबंधित सरकारी विभाग से समन्वय कर मृतक की पत्नी या परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा आधारित सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सांसद ने इन घटनाओं को लेकर कहा कि बिहार को सिर्फ घोषणा नहीं, न्यायपूर्ण सिस्टम चाहिए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अन्याय के खिलाफ वे चुप न रहें और जो भी शोषण झेले, उसके खिलाफ खुलकर बोलें। पप्पू यादव ने भरोसा दिलाया कि वे हर पीड़ित के लिए खड़े रहेंगे और प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर