♦ अंग इंडिया प्रतिनिधि, कोलकाता: Murshidabad Violence पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालिया हिंसा को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की शह पर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि वक्फ संपत्तियों पर टीएमसी नेताओं का कब्जा है और इसी कारण से कुछ वर्गों द्वारा केंद्र के कानूनों का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी पर हिंसा के जरिए राजनीतिक ताकत दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री खुद स्थिति सुधारने की इच्छा नहीं रखतीं, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा विशेष रूप से मुस्लिम बहुल क्षेत्रों तक सीमित रही है, जबकि हिंदू बहुल इलाकों में शांति बनी रही। इसके अलावा उन्होंने राज्य प्रशासन पर केंद्रीय बलों को सहयोग न देने का आरोप लगाया। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीएसएफ के लगभग 300 जवानों को हिंसाग्रस्त जिलों में तैनात किया है और इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया है।
Leave a Reply