नबीनगर: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में औरंगाबाद जिले की नबीनगर सीट पर NDA की JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने महागठबंधन की RJD के अमोद चंद्रवंशी को 1,102 वोटों के करीबी मुकाबले में हराकर जीत हासिल की, जहां चेतन को कुल 1,02,666 वोट मिले जबकि अमोद को 1,01,564; निर्दलीय लव कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 57.98% मतदान वाली इस सीट पर चेतन की जीत ने NDA को मगध क्षेत्र में मजबूती दी, जो 2020 में RJD के विजय कुमार सिंह की 57.86% वोट शेयर वाली जीत को पलट देती है, जबकि RJD को झटका लगा।
TAGGED:Bihar Election 2025

