Purnia News: पूर्णिया में विकास की नई बयार, विधायक विजय खेमका ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन, बोले – “हर घर तक पहुंचेगा विकास”
पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत गुलाबबाग राममोहनी चौक से नेपाली पट्टी होते हुए चौथमल के घर तक विधायक निधि से बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास आज विधायक विजय खेमका ने विधिवत श्रीफल फोड़कर किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वार्ड संख्या 36 के पार्षद विलास चौधरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। लोगों ने इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और विधायक से भविष्य में नाला निर्माण की मांग भी रखी।
इस दौरान ईस्ट ब्लॉक के दीवानगंज स्थित दुर्गा मंदिर और प्राथमिक विद्यालय प्रांगण के खाली स्थान पर विधायक निधि से निर्मित पक्कीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलापरिषद सदस्य, एनडीए कार्यकर्ता व सैकड़ों स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार के शासनकाल में पूर्णिया में चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है और आम उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है।
विधायक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कलाकारों, पत्रकारों और श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विशेष रूप से जिक्र करते हुए बताया कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
इस मौके पर पवन सहनी, पानो देवी, चंदन पासवान, विजय माझी, जय किशन साह, मुन्ना ठाकुर, धीरज सिंह, पप्पू कामत, संजय चौधरी, भोला रक्षित, पवन ठाकुर, बीरेंद्र सिंह, अनिल महलदार, शशि चौधरी, बिमल मंडल सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम जनभागीदारी और विकास के प्रति जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया।