Nitish Kumar oath ceremony: नीतीश कुमार 10वीं बार CM बने, 27 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने ली शपथ – मोदी, शाह, योगी के सामने लिट्टी-चोखा और मखाना खीर का बिहारी स्वागत

पटना: Nitish Kumar oath ceremony आज दोपहर ऐतिहासिक गांधी मैदान पर बिहार ने नया अध्याय लिखा, जब जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित कुल 25 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस समेत 12 से अधिक NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मंच पर मौजूद रहे।

जैसे ही राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ दिलाई, पूरा मैदान “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। मंत्रिमंडल में जदयू कोटे से विजय चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, मदन सहनी, सुनील कुमार, जमा खान जबकि BJP कोटे से मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, श्रेयसी सिंह, रामकृपाल यादव, संजय टाइगर, सुरेंद्र मेहता, प्रमोद कुमार जैसे दिग्गजों को जगह मिली। जातीय समीकरण के साथ युवा और महिला चेहरों का भरपूर खयाल रखा गया। शपथ के बाद मेहमानों को बिहार की मशहूर लिट्टी-चोखा, चिकन-मटन का देसी स्वाद, मखाना खीर, बाढ़ की लाई, ठेकुआ, गुजिया और स्पेशल मसाला चाय परोसी गई, जिसे देखकर योगी समेत सभी मेहमानों ने बिहारी आतिथ्य की तारीफ की।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर