पटना: Nitish Kumar oath ceremony आज दोपहर ऐतिहासिक गांधी मैदान पर बिहार ने नया अध्याय लिखा, जब जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित कुल 25 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस समेत 12 से अधिक NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मंच पर मौजूद रहे।
जैसे ही राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ दिलाई, पूरा मैदान “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। मंत्रिमंडल में जदयू कोटे से विजय चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, मदन सहनी, सुनील कुमार, जमा खान जबकि BJP कोटे से मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, श्रेयसी सिंह, रामकृपाल यादव, संजय टाइगर, सुरेंद्र मेहता, प्रमोद कुमार जैसे दिग्गजों को जगह मिली। जातीय समीकरण के साथ युवा और महिला चेहरों का भरपूर खयाल रखा गया। शपथ के बाद मेहमानों को बिहार की मशहूर लिट्टी-चोखा, चिकन-मटन का देसी स्वाद, मखाना खीर, बाढ़ की लाई, ठेकुआ, गुजिया और स्पेशल मसाला चाय परोसी गई, जिसे देखकर योगी समेत सभी मेहमानों ने बिहारी आतिथ्य की तारीफ की।

