PAPPU YADAV : सांसद पप्पू यादव ने आयोजित की दावत-ए-इफ्तार, गंगा-जमुनी तहजीब का दिखा अनूठा संगम
PAPPU YADAV : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रमजान के पवित्र अवसर पर जिला स्कूल में एक भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। इस आयोजन में गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां मुस्लिम रोजेदारों के साथ-साथ मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, महर्षि मेही और कबीर पंथ के अनुयायी भी शामिल हुए। सांसद पप्पू यादव ने इस अवसर पर कहा, “हमारे देश के गुलिस्तां में नफरत की कोई जगह नहीं है। इस देश की जड़ें आज भी सर्वधर्म समभाव और सार्वभौमिकता से जुड़ी हुई हैं।” उन्होंने सभी के रोजे कबूल होने की दुआ की और इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की।
अपने संबोधन में सांसद ने देशभर के लोगों से नफरत को हराने की अपील करते हुए कहा, “सत्ता में बैठे कुछ नेताओं ने देश का आपसी सौहार्द बिगाड़ने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन यह मेरा भारत है, जो गलत इरादों वालों की मंशा को विफल कर देता है। हम सनातन को मानने वाले लोग हैं, जिसमें सभी विचारों और संस्कृतियों का समागम है। चुनावी माहौल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग कभी-कभी आते हैं, जिन्हें न तो देश की संस्कृति का पता है और न ही सनातन परंपरा का, उनसे सावधान रहकर हमें अपने सभी त्योहार धूमधाम से मनाना चाहिए। इफ्तार पार्टी में कटिहार, अररिया, किशनगंज, कोढा, फलका, रुपौली सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह आयोजन एक बार फिर भारत की विविधता में एकता का प्रतीक बनकर उभरा।