पटना

PATNA NEWS : पारिवारिक एकता की मिसाल – पुलिस परिवार परामर्श केंद्र को राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने दिया सम्मान

PATNA NEWS : राज्य महिला आयोग बिहार की अध्यक्ष माननीय अप्सरा ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए दिल से धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने केंद्र को एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया, जिसमें उनके निःस्वार्थ सेवा भाव और सामाजिक समर्पण की सराहना की गई है। अप्सरा ने कहा कि यह टीम पारिवारिक एकता और सामाजिक सौहार्द कायम रखने की दिशा में जो कार्य कर रही है, वह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

पति-पत्नी के बीच मतभेदों को संवाद के माध्यम से सुलझाने, पीढ़ियों के बीच की दूरियों को प्रेम व समझ से पाटने और टूटते परिवारों को जोड़ने जैसे प्रयासों के लिए यह टीम पहले भी पांच बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित हो चुकी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *