लखीसराय: लखीसराय में जन सुराज पदयात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान के हालिया बयान पर तंज कसा और तेज प्रताप यादव के पीली टोपी पहनने पर चुटकी ली। पत्रकारों से बातचीत के दौरान PK ने कहा कि “अगर चिराग पासवान को वाकई बिहार में बढ़ते अपराधों की चिंता है, तो उन्हें NDA का साथ छोड़ देना चाहिए। एनडीए में रहकर उसकी शिकायत करना जनता को गुमराह करने जैसा है।”
PK ने कहा कि जो बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, उसे केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जनता का दबाव है, जिससे NDA के घटक दलों को भी सरकार के खिलाफ बोलना पड़ रहा है। वहीं तेज प्रताप यादव के पीली टोपी पहनने पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “जो भी पीली टोपी पहन ले, वो जन सुराज में आ जाए, ऐसा नहीं है। ये तो तेज प्रताप जी से ही पूछिए कि कब हरा पहनेंगे, कब पीला।” उन्होंने आगे जोड़ा कि “जन सुराज का रंग पीला है, जिसे रंगना है, रंग जाए।”
इससे पहले सूर्यगढ़ा में हुई सभा में PK ने जनता से अपील की कि इस बार वोट जात-पात या चेहरों के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दें। उन्होंने कहा कि “इस बार लालू, नीतीश या मोदी नहीं, बिहार में बदलाव के लिए वोट करें। यह बदहाली की आखिरी छठ होनी चाहिए। अगले साल से 50 लाख युवाओं को यहीं रोज़गार देने की तैयारी है।” PK ने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग दशकों से जनता को ठगते आए हैं, उन्हें वोट न दें। इस बार नेताओं का चेहरा नहीं, अपने बच्चों का भविष्य देखकर वोट दें।”