RAJSTHAN NEWS : थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत शहर भर में अलग-अलग मोहल्लो व वार्डां में पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में वार्ड संख्या-10 में शारदा स्कूल की गली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां डोर-टू-डोर पौधारोपण कर मोहल्लेवासियों को पौधारोपण के प्रति सजग करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर पिछले 7-8 वर्षां से लगातरार एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष 2000 से अधिक पौधे लगाएं जा रहे है। अमन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि जहां पेड़-पौधे सभी सजीवों को प्राणवयु देने का कार्य करते है वहीं इन्हीं पेड़-पौधों से गली, मोहल्ले आदि रौनक व रंगत में श्रीवृद्धि होती है और पारिस्थितिकी सन्तुलन का भी महत्वपूर्ण कार्य सहज रूप से सम्पन्न होता है। पौधारोपण बाद मोहल्लेवासियों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया व संकल्प दिलाया गया। इस दौरान मुकेश बोहरा अमन, बाबुलाल जैन, मुकेश देवड़ा, रतनलाल बोहरा, रमेश कुमार, गिरधारीलाल, गौतम बोहरा आदि उपस्थित रहे।

