Bihar Election 2025,प्रिंस कुमार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के तहत अररिया जिले में कल 11 नवंबर को छह विधानसभा सीटों—नरपतगंज, रानीगंज , फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी—पर मतदान होगा। मतदान से एक दिन पूर्व आज सभी मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट और आवश्यक सामग्री के साथ उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। रवाना करने की प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की देखरेख में विभिन्न डिस्पैच सेंटरों से संपन्न हुई।
डीएम ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने मतदान कर्मियों को समय पर मतदान स्थल पर पहुंचने और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश दिए। वहीं, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने हर बूथ पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की है और मतदान सामग्री की सुरक्षित आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

