सहरसा

SAHARSA NEWS/पूजा पेट्रोल पंप के नोजलकर्मी से हूई लूटकांड में शामिल सुपौल जिले के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव स्थित पूजा पेट्रोल पंप के नोजलकर्मी से गत 5 फरवरी को हथियार के बल पर हुई लूटकांड की घटना का उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया है। घटना में शामिल सुपौल जिले के तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिन्होंने नोजलकर्मी से हुई लूट कांड की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही उनके अन्य फरार साथियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।मंगलवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम संध्या गस्ती के दौरान बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार कुछ अपराधी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ की तरफ से उनके थाना क्षेत्र के ओर आ रहे हैं। वे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के मुशहरियां मोड के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर पुलिस गस्ती टीम को देख बाइक घूमा कर भगाने लगा। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ। पुलिस टीम उनका पीछा करने लगी। तभी तेज रफ्तार से भाग रही अपराधी की बाइक खजूरी गांव के निकट सड़क पर फिसल कर गिर गया। जिसके बाद पुलिस बल द्वारा तीनों अपराधी को दबोच लिया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लिए जाने पर उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुआ। उनकी बाइक जब्त कर ली गई।गिरफ्तार अपराध कर्मी सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौघरा गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला, जय कृष्ण यादव के पुत्र संजीत कुमार और मो फिरोज के पुत्र मो तहलीम थे।उन्हें हिरासत में लिया गया। जिनकी कराई से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बीते 5 फरवरी को बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव स्थित पूजा पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है। जिसके बाद बैजनाथपुर थाना कांड संख्या – 17/25 दर्ज की गई थी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी ओमप्रकाश उर्फ कैला के ऊपर सुपौल और मधेपुरा जिले में कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें सुपौल थाना कांड संख्या – 809/23, सुपौल थाना कांड संख्या – 212/23 और इसके अलावे मधेपुरा जिले के पिपरा थाना कांड संख्या – 310/23, पिपरा थाना कांड संख्या – 322)23 और मधेपुरा जिले के ही गम्हरिया थाना कांड संख्या – 85/24 दर्ज है। जबकि दूसरे गिरफ्तार अपराधकर्मी मो तहलीम के ऊपर भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें सुपौल थाना कांड संख्या – 809/23 और मधेपुरा जिले के पिपरा थाना कांड संख्या – 310/23 दर्ज है। छापामारी टीम में बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश ठाकुर, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद के अलावे बैजनाथपुर सशस्त्र पुलिस बल शामिल था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *