सुपौल: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान आज सुपौल के छातापुर में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी के हालिया “सूत्र” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “इस तरह की भाषा उनके संस्कार, संस्कृति और पारिवारिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है। उनसे इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती।”
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के शासनकाल में बिहार कट्टा निर्माण और अपराध के लिए कुख्यात था। उन्होंने चेताया कि अगर तेजस्वी सत्ता में आते हैं, तो राज्य फिर से अपराध, अपहरण और डकैती का गढ़ बन जाएगा।
इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े किए। किशोर ने आरोप लगाया कि, “अब नीतीश कुमार नहीं बल्कि उनके तीन-चार भ्रष्ट अफसर और मंत्री ही सरकार चला रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में बिहार में जब तक नया नेतृत्व नहीं आता, तब तक हालात सुधरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता अब जन सुराज को एक विकल्प के तौर पर गंभीरता से देख रही है।

