प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला, कहा- “बिहार को फिर से कट्टा प्रदेश बनाना चाहते हैं”

सुपौल: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान आज सुपौल के छातापुर में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी के हालिया “सूत्र” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “इस तरह की भाषा उनके संस्कार, संस्कृति और पारिवारिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है। उनसे इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के शासनकाल में बिहार कट्टा निर्माण और अपराध के लिए कुख्यात था। उन्होंने चेताया कि अगर तेजस्वी सत्ता में आते हैं, तो राज्य फिर से अपराध, अपहरण और डकैती का गढ़ बन जाएगा।

इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े किए। किशोर ने आरोप लगाया कि, “अब नीतीश कुमार नहीं बल्कि उनके तीन-चार भ्रष्ट अफसर और मंत्री ही सरकार चला रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में बिहार में जब तक नया नेतृत्व नहीं आता, तब तक हालात सुधरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता अब जन सुराज को एक विकल्प के तौर पर गंभीरता से देख रही है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर