PURNEA NEWS/विमल किशोर : अमौर-, थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुर पंचायत के छातरभोग़ निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र अमित कुमार जो दुष्कर्म के मामले में आरोपी है उसके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने सकमा गांव के एक लड़की ने आवेदन दिया था ।दिए गए आवेदन में कहा था कि छतरभोग गांव के एक लड़का अमित कुमार यादव, पिता – नागेश्वर यादव से पिछले छः माह से जान रही हूँ और विश्वासी होने के नाते उन्हे 19 दिसंबर 2024 को अपनी थी विलर टैम्पु बेचने की आवश्यकता पडी और मैने उक्त गाड़ी 90.000/ रूपया देकर खरीद लिये किन्तु उक्त गाड़ी अमीत कुमार यादव ही चलाने लगा और कहा की मुझे अभी जरूरत है कुछ दिन और चलाने दिजीए, फिर गाड़ी दे देगें। मुझे उसका तकलीप देखकर मेने उसको गाड़ी चलाने दिया एवं गाडी खरीदने का प्रमाण इस आवेदन के साथ सलग्न कर रही हूँ। फिर एक सप्ताह के बाद मुझे उस पर काफी भरोशा हुआ। पिछले दोः माह से लगातार शादी का झांसा देकर शारीरीक सम्बंध बनाया, उसने मुझे यह भी कहा तुमको यकीन नही हो रहा है तो तुम्हारे नाम हम जमीन रजिस्ट्री करवा देते है यह सब सुनने के बाद मुझे उन पर भरोषा हुआ। जब मैं उनकी आदी हो गई तो वह मुझ से शादी करने से इंकार कर दिया तथा उनसे खरीदा गाड़ी माँगने लगी तो अब कहता है कि तुम छोटे कास्ट हरिजन डोमीन जाती की हो तुम से हम शादी नहीं करेगें न ही गाड़ी देगें। तुम से सिर्फ मुझे शरीर का सुख चाहिए जो मुझे मिल चुका है, सभी चिजो का साक्ष्य मोबाईल में कॉल रिकोडिग के रूप में भी है और भी गंभीर धमकी देने लगा की यह सब बाते कही भी बोलोगी तो हम तुम्हारा हथियार से कत्ल देगें और तुम्हारा हमारा जो सारीरिक सम्बंध वाला फोटो हैं उसको भी नेट पर डाल देगे। कभी भी तुम्हारा अपहरण करवा देगें। मैं अकेली घर पर रहती हूँ हमेशा डर बना हुआ है कि कभी वह मुझ पर हमला कर सकता है। जब मैं उनसे दुरी बनाने लगी 28फरवरी 2025 को रात्री करीब 10:30 बजे चाकू के साथ मेरे उपरोक्त निवास पर आया, हाथ में चाकू लिये मेरे गले में सटा के कहा हरनीया, रंण्डी तुमको मेरा मन खुश करना होगा नही तो जान मार देगें। चाकु के नोक पर बेड में लिटा कर जबरन मुझ से शारीरिक सम्बंध बनाया मना करने पर मुझे कहा की चाकू तुम्हारे पेट को आर-पार देगें। लाथ गुस्सा से मारने लगा और मेरा इज्जत के साथ खिलवार किया। मैं काफी लाचार हो गई हूँ अब मेरा कोई सहारा नहीं है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हैं अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अतः आपसे से सादर निवेदन है कि उपरोक्त घटना का सही जाँच कर अमीत कुमार यादव पर प्राथिमिकी दर्ज कानूनी कार्रवाही करने की कृपा की जाए। ताकि मुझे इंसाफ मिल सके है। इस कृपा हेतु मैं आपका सदा अभारी बनी रहेंगी।