पूर्णिया: पूर्णिया जिले में बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए अपराध और अवैध गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया है। 30 जनवरी 2026 को की गई कार्रवाई में कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें अजमानतीय वारंट के तीन, आर्म्स एक्ट के चार, शराब से जुड़े सात, हत्या के प्रयास और लूट के एक-एक आरोपी शामिल हैं।
इस दौरान पुलिस ने 21 लीटर देशी और 2.25 लीटर विदेशी शराब के साथ 4.5 ग्राम स्मैक भी बरामद की। वाहन जांच अभियान में 3.72 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया, जबकि अन्य बरामदगी में एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, पिस्टल का मैगजीन व खोखा और दो मोबाइल फोन शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि पूर्णिया पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए लगातार तत्पर है।


