पूर्णिया: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में पूर्णिया सीट पर BJP के सिटिंग विधायक विजय कुमार खेमका ने 4638 वोट हासिल कर 2604 वोटों की बढ़त बना ली, जबकि कांग्रेस के जितेंद्र कुमार 2034 वोटों पर हैं; जन सुराज के संतोष कुमार सिंह को 161, BSP के राजीव कुमार रॉय को 28, निर्दलीय असलम आजाद को 26, लखेंद्र सह को 18, AAP के आदित्य लाल को 16, कनीज फातिमा को 13, अजय स्वर्ण को 11 वोट मिले, जबकि NOTA को 42 वोट पड़े; 79.95% मतदान वाले इस क्षेत्र में खेमका की मजबूत पकड़ 2020 की 32,154 वोटों की जीत को दोहराने का संकेत दे रही है, जहां BJP का वोट शेयर 52.78% था।
TAGGED:Bihar Election 2025

