PURNIA NEWS : धमदाहा में पहली बार होगा सरकारी स्तर पर ‘सोहराय मेला’, तीन दिवसीय आयोजन में झलकेगी आदिवासी संस्कृति

PURNIA NEWS : झारखंड से अलग होने के बाद बिहार में पहली बार धमदाहा में आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व ‘सोहराय’ सरकारी स्तर पर मनाया जाएगा। मंत्री लेशी सिंह के प्रयासों से मिली इस स्वीकृति के बाद आदिवासी समाज में खुशी की लहर है। धमदाहा मुख्यालय में आदिवासी प्रबुद्धजनों और मांझी बाबा (ग्राम प्रधान) के साथ हुई बैठक में 20 से 22 जनवरी 2025 तक हरिनकोल मैदान में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

मंत्री लेशी सिंह द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा और वे क्षेत्र के सभी मांझी बाबाओं को सम्मानित करेंगी। झारखंड और पश्चिम बंगाल से आने वाले आदिवासी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस आयोजन का विशेष आकर्षण होंगी। आदिवासी समाज के गणमान्य लोगों ने मंत्री लेशी सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर