PURNIA NEWS : झारखंड से अलग होने के बाद बिहार में पहली बार धमदाहा में आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व ‘सोहराय’ सरकारी स्तर पर मनाया जाएगा। मंत्री लेशी सिंह के प्रयासों से मिली इस स्वीकृति के बाद आदिवासी समाज में खुशी की लहर है। धमदाहा मुख्यालय में आदिवासी प्रबुद्धजनों और मांझी बाबा (ग्राम प्रधान) के साथ हुई बैठक में 20 से 22 जनवरी 2025 तक हरिनकोल मैदान में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
मंत्री लेशी सिंह द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा और वे क्षेत्र के सभी मांझी बाबाओं को सम्मानित करेंगी। झारखंड और पश्चिम बंगाल से आने वाले आदिवासी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस आयोजन का विशेष आकर्षण होंगी। आदिवासी समाज के गणमान्य लोगों ने मंत्री लेशी सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
TAGGED:bihar jharkhand newsbihar newsbihar news prashant kishorbihar news todaybihar newslivebpscbpsc protestbpsc protest livebreaking newshindi newsjharkhand newspappu yadavpappu yadav bpsc protestpappu yadav on prashant kishorprashant kishorprashant kishor bpsc protestprashant kishor hunger strikeprashant kishor on bpsc student protestprashant kishor protest livepurnia news todaypurnia policepurnia sptv9 bihar jharkhand

