पूर्णिया

PURNIA NEWS : शिक्षा विभाग का कारनामा, दोगुने शिक्षकों की कर दी पदस्थापना, ना शिक्षक, ना बच्चों की बैठने की है जगह, शिक्षक भी परेशान

PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : शिक्षा विभाग कभी-कभी ऐसा कारनामा कर दिखाता है कि लोग अचंभे रह जा रहे हैं । इससे बच्चों एवं शिक्षकों पर बुरा प्रभाव पडने लगा है । ऐसा ही एक मामला प्रखंड के टीकापटी गांव स्थित लंकाटोला प्राथमिक विद्यालय में आठ की जगह 16 शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जिससे षिक्षकों को बैठने की जगह तक नहीं है । यह बता दें कि इस विद्यालय में लगभग 350 बच्चों का नामांकन है, जिसके लिए आठ शिक्षकों की जरूरत है । जबकि इस विद्यालय में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के बैठने के लिए प्रयाप्त कमरा तक नहीं है । इस परिस्थिति में समझा जा सकता है कि वर्त्तमान में क्या स्थिति हो गई होगी । पांचवीं कक्षा के लिए चार कमरे हैं, जबकि एक कक्षा बरामदे पर लिया जा रहा है । एक कक्षा पर तीन-तीन शिक्षक बच्चों को पढाते नजर आते हैं । इस परिस्थिति में बच्चे क्या पढते होंगे, शिक्षक क्या पढा पाते होंगे, यह स्पष्ट समझ में आ रहा है ।

इस संबंध में शिक्षक जीवन कुमार कहते हैं कि विभाग का जो आदेश है, वे उनका पालन कर रहे हैं । नियमानुसार यहां आठ शिक्षकों की जरूरत है, परंतु दोगुने शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है । यद्यपि उन्होंने बताया कि संभावना है कि अतिरिक्त शिक्षकों को यहां से हटाया जा सकता है । दूसरी ओर यहां के पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन बताते हैं कि यहां शिक्षा की दुर्गति हो गई है । बच्चों के बैठने के लिए सरकार ने संसाधन अभी तक उपलब्ध नहीं कराए हैं, शिक्षकों के बैठने के लिए कुर्सी नहीं है, इस परिस्थिति मे ंसमझा जा सकता है कि शिक्षकों की क्या दुर्दशा होती होगी । उन्होंने सरकार से मांग की कि वह यहां से अतिरिक्त शिक्षकों को हटाते हुए, यहां प्रयाप्त कक्षाओं का निर्माण करवाए, ताकि बच्चों को समुचित रूप से शिक्षा मिल सके । देखें विभाग इसपर क्या कदम उठाता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *