PURNIA NEWS : भवानीपुर में कालाबाजारी का 20 बोरा यूरिया जप्त

PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर चौक के नजदीक एक जोगाड़ वाहन पर लदे 20 बोरा कालाबाजारी का यूरिया कृषि अधिकारियों ने जप्त किया है । कृषि अधिकारियों ने पकड़े गए यूरिया लदे जोगाड़ वाहन को भवानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया है । भवानीपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि दुर्गापुर चौक के नजदीक एक जोगाड़ वाहन पर कालाबाजारी का 20 बोरा यूरिया ले जाया जा रहा था । जिसके बाद ग्रामीणों ने यूरिया लदे जोगाड़ वाहन को पकड़ते हुए इसकी सूचना भवानीपुर थाना और कृषि पदाधिकारी को देने का काम किया ।

सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच यूरिया लदे जोगाड़ वाहन को जप्त कर थाना लाने का काम किया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जांच में जिसका नाम आयेगा उसके बिरुद्ध कालाबाजारी का मामला दर्ज कराया जायेगा । वहीं इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कृषि अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए जोगाड़ वाहन और उसपर लदे यूरिया खाद को जप्त कर थाना लाया जा चुका है ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर