पूर्णिया

PURNIA NEWS : भवानीपुर में कालाबाजारी का 20 बोरा यूरिया जप्त

PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर चौक के नजदीक एक जोगाड़ वाहन पर लदे 20 बोरा कालाबाजारी का यूरिया कृषि अधिकारियों ने जप्त किया है । कृषि अधिकारियों ने पकड़े गए यूरिया लदे जोगाड़ वाहन को भवानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया है । भवानीपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि दुर्गापुर चौक के नजदीक एक जोगाड़ वाहन पर कालाबाजारी का 20 बोरा यूरिया ले जाया जा रहा था । जिसके बाद ग्रामीणों ने यूरिया लदे जोगाड़ वाहन को पकड़ते हुए इसकी सूचना भवानीपुर थाना और कृषि पदाधिकारी को देने का काम किया ।

सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच यूरिया लदे जोगाड़ वाहन को जप्त कर थाना लाने का काम किया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जांच में जिसका नाम आयेगा उसके बिरुद्ध कालाबाजारी का मामला दर्ज कराया जायेगा । वहीं इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कृषि अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए जोगाड़ वाहन और उसपर लदे यूरिया खाद को जप्त कर थाना लाया जा चुका है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *