PURNIA NEWS : चोरी का 422 बोरा दाल-अनाज बरामद, दो गिरफ्तार – गुलाबबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
PURNIA NEWS : 03 जुलाई को गुलाबबाग टीओपी के रात्रि गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद अजीजुल हक (35 वर्ष), निवासी खुश्कीबाग, चोरी किया हुआ दाल-अनाज बागेश्वरी स्थित अजीत चौधरी के गोदाम में बिक्री हेतु छिपाकर रखा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोदाम से 274 बोरा दाल-अनाज बरामद कर अजीजुल हक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजीजुल ने बताया कि वह यह माल आधे दाम पर खरीदकर आगे बेचने की फिराक में था, लेकिन उसके पास किसी तरह का वैध बिल या दस्तावेज नहीं था।
आगे छापेमारी करते हुए पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरसौनी निवासी आजाद आलम (29 वर्ष) के घर से 148 बोरा दाल-अनाज बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य शामिल लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में गुलाबबाग टीओपी के एसआई अवध किशोर प्रसाद, सिपाही अजय कुमार और सुमन्त कुमार की सराहनीय भूमिका रही।