PURNIA NEWS : वक्फ बिल के विरोध में भवानीपुर में निकाली गई विशाल रैली, रैली में शामिल हुए सभी समुदाय के लोग
PURNIA NEWS आनंद यादुका : वक्फ बिल के विरोध में शनिवार को भवानीपुर में सभी समुदाय के लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से विशाल रैली निकाली गई । प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान से रैली निकालने के पूर्व सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकवादी हमले में मौत के शिकार हुए लोगों की आत्मा के शांति के लिए दुआ किया गया । इसके बाद क्रीड़ा मैदान से सभी समुदाय के हजारों लोग अपने हाथों में अलग-अलग नारे लिखे तख्तियां एवं राष्ट्रीय झंडे के साथ विशाल रैली निकाली । रैली में शामिल सभी लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई, वक्फ बिल वापस लो के नारे लगा रहे थे । बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान से निकाली गई विशाल रैली मुख्य बाजार से गुजड़ते हुए बस स्टैंड, थाना चौक, यादव टोला एवं बजरंगबली चौक के रास्ते बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान पहुंच एक जनसभा में बदल गयी ।
इस मौके पर जनसभा को राजद के प्रदेश महासचिव आमोद मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ० दीपक कुमार सुमन, बड़ी भंसार स्टेट के नैयर आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ० जमशेद आलम, नजरुल हसन उर्फ मुन्ना, पूर्व मुखिया मतिउर रहमान उर्फ मत्तो भाई, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा अली, पूर्व मुखिया समीम आलम, मुखिया जफर हसन उर्फ जफ्फो, इजहार आलम, महताब आलम, इंजीनियर जावेद आलम, इंजीनियर सागर अलीम सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया । सभी वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश मे काला कानून लाकर देश के अमन चैन और आपसी भाईचारे को बिगाड़ना चाहती है । वक्ताओं ने कहा कि इस काला कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा । सबों ने कहा कि अगर यह बिल वापस नहीं लिया गया तो आगे हमलोग दिल्ली तक आंदोलन करेंगे । वहीं सभी वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए इसमें शामिल दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाया जाय । शनिवार को आयोजित वक्फ बिल के विरोध में निकाली गई वरोध रैली को भवानीपुर प्रखंड के सभी वर्गों का अभूतपूर्ण समर्थन मिला । इस मौके पर बाजार के लोगों ने भी इसे अपना नैतिक समर्थन देने का काम किया । इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल, पूर्व सरपंच मंटू यादव, शोभाकांत यादव, पीताम्बर यादव, भगवान पंडित, काजी सैफुल्ला, साकिब इकबाल, आसिफ आलम सहित हजारों लोग मौजूद थे ।