PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड जदयू अपना जनाधार बढाने तथा पार्टी की मजबूती को लेकर नाथपुर पंचायत में बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । इसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मयंक कुमार ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जदयू विधानसभा प्रत्याशी सह प्रदश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल भी मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के कार्यकत्र्ताओं द्वारा पूर्व जदयू विधानसभा प्रत्याशी कलाधर मंडल को फूलमाला पहनाकर किया गया । मौके पर सभी ने एकस्वर से संकल्प लिया कि इसबार भी 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना है । प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी कलाधर मंडल ने मौके पर उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में जो प्रगति हुई है, वह देश में शायद ही कहीं किसी प्रदेश में हुई होगी । कुछ इसी कारण इस सरकार को पिछले 20 सालों से सुशासन की सरकार कही जाती रही है ।
उन्होंने जो संकल्प लिया, वह जनता के सामने कर दिखाया । सबसे बडी बात कि इसी माह से वृद्धजनों, विकलांगों, विधवा आदि के कल्याण के लिए चार सौ की जगह 11 रूपये पेंशन के रूप में देने जा रही है । नीतीश सरकार बिना भेदभाव किये, सभी वर्ग, धर्म के लोगों का लगातार विकास करती चली जा रही है । उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे संकल्पित होकर हर बूथ को मजबूत करते हुए, एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें तथा यह दिखा दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ही प्रदेश सुरक्षित है । इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार सहित पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ सहित सैकडो की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।