पूर्णिया

PURNIA NEWS : साइबर फ्राड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को अमौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

PURNIA NEWS विमल किशोर : दूसरे राज्य का केवाला डाउनलोड कर डिजिटल फिंगर प्रिंट (क्लाेन) के जरिये अवैध रूप से पैसा निकालने के मामले में फरार अभियुक्त को दलमालपुर चौक के पास से पीएसआई बाबुद्दीन ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि 9 जनवरी को अमौर पुलिस ने काशीबारी गांव से मरगूब के घर से
14 रबर का डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट, बारह फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक मोबाइल अन्य सामान बरामद किया था। साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था । जिसमें अन्य लोग फरार हो गया था। जिसको लेकर अमौर पुलिस के पीएसआई बाबुद्दीन ने पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर दलमालपुर चौक से अमित कुमार साकिन पेचैली गांव के रहने वाला फरार अभियुक्त था।

जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वही कहा की अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।वही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि नकली फिंगरप्रिंट के जरिये पैसा निकासी करने का काम कर रहे थे।गिरोह का एक अपराधी विष्णुपुर के काशीबाड़ी गांव से पुलिस के हत्थे चढ़ा था आरोपी की पहचान काशीबाड़ी वार्ड 3 निवासी मो. मरगुफ (27) के रूप में हुई है। उसके पास से कुल 26 नकली फिंगर प्रिंट जब्त किए गए हैं। आरोप है कि वह दूसरे राज्य के लोगों का केवाला व आधार कार्ड डाउनलोड कर फिंगर प्रिंट का मिलान करता था। इसके आधार पर नकली फिंगर प्रिंट तैयार कर लोगों के खाते में सेंधमारी करता था। इस फर्जीवाड़े के लिए आरोपी ने दर्जनभर लोगों की टीम बना रखी थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *