PURNIA NEWS : मीरगंज थाना पुलिस ने छिनतई की एक घटना के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, सक्रियता दिखाते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश भी की जा रही है।