PURNIA NEWS : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन की सक्रियता, मतदाताओं को बांटे गए गणना प्रपत्र
PURNIA NEWS : चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत पूर्णिया जिले में “कोई योग्य मतदाता छूटे न” की थीम पर व्यापक कार्यवाही की जा रही है। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने बूथ स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे और प्राप्त प्रपत्रों को डिजिटल माध्यम से ऐप पर अपलोड भी करवाया। पूर्णिया पूर्व के अंचल अधिकारी ने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 171 और 172 के मतदाताओं के बीच जाकर फॉर्म वितरित किए और उन्हें पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी।
इसी क्रम में बायसी विधानसभा क्षेत्र में अंचल अधिकारी ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया और उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए। उन्होंने पुनरीक्षण की महत्ता भी बताई। अमौर विधानसभा क्षेत्र में भी अंचल अधिकारी ने बूथ स्तरीय अधिकारियों के साथ मतदाताओं को फॉर्म दिए और ऐप पर डेटा अपलोड सुनिश्चित करवाया। चुनाव आयोग की यह पहल सभी योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से जुटा है।